पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में कराने की तैयारी में आयोग
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा फिर टल सकती है। आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को कराने का विकल्प तैयार किया है। इसके पीछे अपरिहार्य कारण बताया जा रहा है। आयोग के सचिव की ओर से जिलाधिकारियों को जारी पत्र में उन सभी केंद्रों से सात और आठ दिसंबर के लिए सहमति लेने को कहा है, जिन्होंने 26 और 27 अक्टूबर के लिए सहमति दी है। अगले सप्ताहहोने वाली बैठक में आयोग परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।
आरओ/आरओ पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को टाल दिया था। इसके बाद चार जून को जारी संशोधित कैलेंडर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रस्तावित की थी, लेकिन एक दिन में परीक्षा कराने की तैयारी में परीक्षा केंद्रों की कमी रोड़ा बन गई। उत्तर प्रदेश परीक्षा अध्यादेश में केंद्र निर्धारण के कड़े मानकों के कारण पीसीएस परीक्षा में आवेदन करने वाले 5.76 लाख अभ्यर्थियों
की परीक्षा एक दिन में कराने में मुश्किलें बढ़ीं तो आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने का विकल्प तैयार किया। इन दोनों दिनों में परीक्षा के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से जिलों से केंद्रों से सहमति भी ले ली गई थी, लेकिन मुश्किल का हल नहीं निकला। अब दस अक्टूबर को प्रदेश के जिलाधिकारियों को भेजे
पत्र में आयोग ने अपरिहार्य कारणों
को आधार बनाकर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को कराने की जानकारी दी है। आयोग ने जिलाधिकारियों से 480 और 384 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों की सहमति 17 अक्टूबर तक आयोग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। साथ ही कहा है कि सहमति जनपद स्तरीय समिति की अनुशंसा के साथ होनी चाहिए। दूसरी तरफ आयोग ने अभी 26 और 27 अक्टूबर की परीक्षा के विकल्प को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। आयोग सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय होगा।
आखिर दिसंबर में कैसे पूरी होगी केंद्रों की कमी आयोग ने 26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने की तैयारी की थी पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार दो दिन की परीक्षा के लिए भी केंद्रों की कमी बनी रही। ऐसे में आयोग ने दिसंबर में परीक्षा का विकल्प तैयार किया है। अगले सप्ताह होने वाली बैठक में आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में ही कराने का निर्णय लेता है तो 22 दिसंबर को प्रस्तावित आरओ/आरओ की परीक्षा पर इसका प्रभाव पड़ेगा और इस परीक्षा के टलने के भी आसार बढ़ जाएंगे।